Ad Code

Responsive Advertisement

नगरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन से 20 लाख रुपये बरामत किये।

 


नगरा (बलिया)। नगरा पुलिस को चुनावी सरगर्मी में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने शनिवार की शाम को बेल्थरारोड विधानसभा के मालीपुर में वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहन से 20 लाख रुपये बरामद किए है। पकड़े गए रुपये का कोई कागजात न दिखा पाने पर पुलिस ने उसे जब्त कर खजाने में जमा करा दिया। चर्चा है कि यह रुपये विधानसभा के चुनाव में खरीद फरोख्त के लिए जा रहे थे और पकड़ी गयी रकम बड़ी थी। वहीं पुलिस की माने तो पकड़े गए रुपये एक किसान के थे। जो जमीन बिक्री कर ले जा रहा था।
        बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के मालीपुर बाजार के पास नगरा थानाध्यक्ष आने हमराहियों दुर्गा यादव, राकेश यादव पूजा अवस्थी आदि के साथ शनिवार की शाम को वाहन चेक कर रही थी। उसी दौरान चार पहिया वाहन में एक बैग मिला जिसमें 20 लाख रुपये रखे मिले। पूछताछ में वाहन में बैठे आशुतोष कुमार द्वारा उस रुपये का कोई कागजात न दिखा पाने पर पुलिस ने वाहन सहित आशुतोष कुमार को थाने ले आयी और रुपये जब्त कर खजाने में जमा करा दिया। क्षेत्र में यह भी चर्चा जोरों पर रही कि पकड़ी गई रकम बड़ी थी। और चुनावी बयार बदलने के लिए ले जाई जा रही थी।लेकिन पुलिस ने सिर्फ 20 लाख रुपये होने का दावा कर रही है। नगरा थानाध्यक्ष संजय सरोज ने बताया कि पकड़े गए 20 लाख रुपये आशुतोष कुमार के थे जो जमीन बिक्री कर ले जा रहे थे।


रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा