बलिया वर्ल्ड विजन इंडिया, यूनिसेफ की ओर से दो दिवसीय कोविड-19 जागरूकता रथ मंगलवार 22 फरवरी 2022 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर लगभग 45 गांव के लिए रवाना किया ।
इस जागरूकता रथ का मुख्य उद्देश्य जनपद में जो भी लोग टीकाकरण से वंचित हैं अथवा जिनका दूसरा खुराक या प्रिकॉशन खुराक बचा हुआ है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें टीकाकरण कराना है मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री डॉ. नीरज कुमार पांडेय, एडीपी प्रबंधक श्री मनोज कुमार, रीजनल कोऑर्डिनेटर श्री अकीलुर्रहमान, यूनिसेफ से श्री मोहम्मद नसीम डब्ल्यूएचओ फील्ड मॉनिटर आरिफ वर्ल्ड विजन इंडिया व स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम उपस्थित रहे।
वर्ल्ड विजन इंडिया यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर ने बताया कि इस जागरूकता का उद्देश्य कोविड-19 से संबंधित व्यवहार को अपनाना और अधिक से अधिक टीकाकरण कराते हुए कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता पैदा करना है
रथ कोरोना से बचाओ व टीकाकरण के बारे में जागरूकता लाएगा- 15-18 वर्ष के बच्चे, गर्भवती महिलाओं एवं वृद्धजनों को बिना भय के कोविड-19 टीकाकरण के साथ अन्य टीका पर जागरूकता के लिए रथ गांव मोहल्ले में घूम कर जागरूकता के रूप में पंपलेट, माइक के माध्यम से टीकाकरण के बारे में पूर्ण जागरूकता लाएगा।
मास्क, 2 गज दूरी का उपयोग जरूरी बताया- कोविड-19 टीकाकरण के महत्व के साथ कोविड-19 व्यवहार में मास्क का सही उपयोग 2 गज दूरी सतर्कता जैसे बिंदुओं पर ग्राम वासियों से अपील की
रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम
Social Plugin