विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भीक होकर करें मतदान - श्रीमती रंजना पाण्डेय रिपोर्टे संदीप कुमार गुप्ता चिलकहर (बलिया) - मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार के दिन विकासखंड चिलकहर प्राथमिक विद्यालय सवन राजभर बस्ती पर महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष व प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती रंजना पाण्डेय ने चौपाल लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती रंजना पाण्डेय ने कहा कि आगामी 3 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी लोग निर्भीक होकर अपना मतदान करें। मतदान के समय कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी लोग लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना-अपना मत डालें। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाकर स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की । इस मौके पर मुख्य रूप से सहायक अध्यापक विनीत यादव, शुभ्रेन्दु सिंह कुशवाहा, सुमन सिंह, माधुरी देवी, विकेश राजभर, मंजू शर्मा, चंद्रमा राजभर, प्रभावती शर्मा, लड्डू शर्मा, संगीता,कमलावती एवं अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
Social Plugin