उमरगंज (बलिया)। दारुल उलूम फैजाने रजा अहमद नगर उमरगंज में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा शान से फहराया गया। सूफी मुहम्मद रोजादीन साहब नक्शबंदी ने तिरंगा फहराया। गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुफ्ती इकबाल अहमद वारसी ने कहा कि मुल्क को आज़ाद कराने में मुल्क की हर कौम ने अपनी जान को बलिदान दिया है। इसलिए हमें मुल्क की तरक्की के लिए आपसी मोहब्बत के साथ रहना चाहिए।
दारुल उलूम के नाजिम आला ने कहा कि आजादी में अहम भूमिका निभाने वालो को हमेशा याद रखना चाहिए। देशभक्ति, आत्म-बलिदान और बलिदान के इतिहास को समेटे हुए यह त्योहार हमें हमारे पूर्वजों की याद दिलाता है जिन्होंने अपने मुल्क भारत की आजादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया तथा अपनी लोकतांत्रिक पहचान बनाए रखने के लिए एक मजबूत और लोक कल्याणकारी संविधान बनाया। उन्होंने नागरिकों से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक बेहतर राज्य के निर्माण के लिए लोगों और व्यवस्था से हाथ मिलाने की अपील की। कार्यक्रम में हाफिज नसीर, अहमद मौलाना आदिल, बहाउदद्दीन अंसारी, सद्दाम हुसैन अंसारी, शमसुद्दीन, निजामुद्दीन, हबीबुल्ला, करीम अंसारी, नूर उल हसन,आरिफ हाफिज सरफराज अहमद, जैनुल आबेदीन, जियाउल आदी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक करे ---
https://chat.whatsapp.com/I7ozlKmmArbDOq6GCw0quT
https://chat.whatsapp.com/F82yeZpOZHJDsqYlUxXNmR
https://chat.whatsapp.com/KCkiDukmAWdFBVJ9bs5aLe
Social Plugin