दुबहर (बलिया)। देश की आजादी के लिए अपनी पहली कुर्बानी देकर स्वतंत्रता संग्राम की लव जलाने वाले शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा में स्थित स्मारक पार्क नेस्तनाबूद होने के कगार पर है । स्वतंत्र संग्राम के प्रथम शहीद मंगल पांडेय का स्मारक पार्क 1990 में तैयार हुआ । जहां जनपद के अलावा देश प्रदेश के अनेक लोग आकर स्वतंत्रता संग्राम के इस महान विभूति को नमनकर अपनी श्रधांजलि अर्पित करते हैं । लेकिन समुचित देखभाल के अभाव में शहीद मंगल पांडे का स्मारक पार्क इस समय बिल्कुल जर्जर हो गया है । वह कब धराशाई हो जाए यह कहा नहीं जा सकता। इसकी मरम्मत कराने के लिए मंगल पांडे के नाम पर संचालित संस्था मंगल पांडे विचार मंच ने कई बार जिले के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान भी आकृष्ट कराया लेकिन किसी ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया । जिसको लेकर मंगल पांडे विचार मंच ही नहीं बल्कि क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है । उनका कहना है कि देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीद मंगल पांडे के स्मारक पार्क का सुंदरीकरण तथा उनकी स्मृतियों को संजोए रखने की जिम्मेदारी हमारे जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों एवम प्रशासनिक अधिकारियों की भी है । इसे समय रहते पूरा किया जाना चाहिए ।
रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता
Social Plugin