अपील-
- सभी लोग जल्द से जल्द करायें टीकाकरण।
- पहनें मास्क, करें दो गज दूरी का पालन और समय-समय पर धोते रहें हाथ
बलिया, मिलनसार व्यवहार एवं अपने कार्य के प्रति समर्पित रहने वाले पीसीआई के रीजनल मैनेजर विकास द्विवेदी कोविड-19 को पराजित कर ड्यूटी पर लौटे आए हैं। उनका कहना है कि कोरोना से मैं बच गया इसलिए कि मैं टीके कि दोनों डोज़ लगवा लिया था, और साथ ही दो गज की दूरी एवं मास्क का प्रयोग भी करता रहा।
विकास द्विवेदी ने बताया की 11 जनवरी को जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव के साथ हनुमानगंज ब्लाक के भरतपुरा गांव में कालाजार के मरीजों से मिलने के बाद उन्हें कोविड-19 के लक्षण आने लगे। इसके बाद उन्होने जांच करायी तो वह पॉजिटिव आ गए। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों एवं बचाव के नियमों का पालन करते हुए होम आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार किया। साथ ही अपना कार्य भी करते रहे।
24 जनवरी को पूर्ण रूप से ठीक होने के बाद पुनः एक बार जनता की सेवा में आ गये। इसी तरह रेवती ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार कोविड-19 को पराजित कर दोबारा अपनी ड्यूटी पर लौटे आए हैं । उन्होने कहा की अगर टीके की दोनों डोज न ली होती तो आज मै अपना कार्य न कर पाता। यह टीका रामबाण से कम नहीं है।
ड़ॉ० धर्मेन्द्र ने बताया कि 8 जनवरी को मरीजों को देखते समय उन्हे कोविड का शिकार होना पड़ा, उन्होने जांच करायी तो वह पॉजिटिव निकले । शासन द्वारा दिए गए निर्देशो एवं बचाव के नियमों का पालन करते हुए होम आइसोलेशन में रहकर अपना उपचार किया । 16 जनवरी को पूर्ण रूप से ठीक होने के बाद पुनः एक बार जनता की सेवा में आ गये। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिये लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम टीका लगाने का काम कर रही है और इससे बचाव के लिये लगातार प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगाया है वह टीका अवश्य जाकर लगाएं लोग अब भी कोविड-19 से बचाव के लिये जरूरी नियमो का पालन नहीं कर रहे हैं । बाजारों में लोग भीड़ लगाकर खड़े रहते हैं । इसके साथ ही वह नियमों की लगातार अवहेलना कर रहे हैं । इस पर चिंता जताते हुए वह कहते हैं कि लोगों को खुद कोविड-19 से बचाव के लिये जागरुक होना होगा। कोविड-19 का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। इससे बचने के लिये मास्क पहनें, बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें और शारीरिक दूरी का पालन करें। भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें और बिना मास्क के बाहर न निकलें। विकास द्विवेदी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड का टीका लगाने के लिए बार-बार अपील की जा रही है, मैं बलिया की जनता से अपील करता हूं कि जिन लोगों ने प्रथम डोज का टीका अभी तक नहीं लगवाया है।वह टीका अवश्य लगवाएं और जिन्होंने दूसरे डोज का टीका अभी तक नहीं लिया है वह भी अवश्य जाकर टीका लगवा लें। क्योंकि कोविड से अगर निजात पाना है तो टीका अवश्य लगवाएं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहें। आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें, जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें। भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश
Social Plugin