बैरिया (बलिया)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवां पर लम्बे समय से रात्रि स्वास्थ्य सुविधाएं की मांग शासन प्रशासन से युथ क्लब हेल्प लाइन परिवार कोटवां,रानीगंज बाजार तथा क्षेत्रीय जनता का यह मांग करता आ रहा है। जिसके प्रबंधक अजय सिंह है। फिर एक बार विधानसभा चुनाव 2020 नजदीक आते ही ग्रामीणों का मुद्दा युथ क्लब हेल्पलाइन द्वारा शासन-प्रशासन एवं चुनाव आयोग के समक्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवां पर जनहित में 24 घंटे दिन एवं रात्रि काल मे प्राथमिक उपचार रूपी स्वास्थ्य सुविधा का मांग किया गया है। इस मांग के संदर्भ में समस्त उत्तर-दायी सहकारी विभागों के सामने दो विकल्प आपके संस्था के द्वारा रखा गया है।
1-आप हमारी मांग को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेते हुए चुनाव बाद इस मांग को पूर्ण करने का हमे पक्का यकीन दिलाने की कृपा करें।
2-अगर आप मानव जीवन के रक्षा के लिए जरूरी इस स्वास्थ्य सम्बन्धी मांग को नजर अंदाज करेंगे तो हम ग्राम पंचायत कोटवां के अंदर संवैधानिक तरीके से भारतीय संविधान का पालन करते हुए चुनाव वहिष्कार का प्रयास करेंगे।
सोमवार 31 जनवरी 2022 को लोक सूचना के तहत इस आदेश को लागू किया जाता है।आज से संस्था से जुड़े हुए सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य गण जनहित में संस्था के इस मिशन को सफल बनाने हेतु कार्य करेंगे।आप सभी को आगाह करते हुए मैं निवेदन करता हूँ इस बार विकास और सही दिशा में चुनाव करने का महत्वपूर्ण बल दिया जाएगा तथा सही प्रतिनिधि का चुनने का प्रयास करेंगे।
रिपोर्ट :-- मोo अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम
हेडीग:प्राथ
Social Plugin