Ad Code

Responsive Advertisement

रतसर इण्टर कालेज में एनसीसी उम्मीदवारो को प्रशिक्षण देते - कर्नल हनुराव

 



रतसर ( बलिया )
रतसर इण्टर कालेज में 93 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में चल रहे दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन सोमवार को प्रातः सत्र में शारीरिक व्यायाम एवं योगाभ्यास कराया गया । प्रशिक्षण सत्र के दौरान कम्युनिकेशन स्कील - 2 के उद्देश्य, परिभाषा, हानि एवं लाभ के बारे में जानकारी दी गई। एक सैनिक के लिए कम्युनिकेशन स्कील कितना आवश्यक है इसके बारे में विस्तार से बताया गया । 


प्रशिक्षण सत्र के दौरान ही 93 वी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल हनु राव ने कैडेटों को जल संरक्षण के उपाय, जल अधिक खर्च करने या दोहन करने से उत्पन्न होने वाले खतरों के बारे में जानकारी दी। जल संकट से निजात पाने के तरीके भी बताए । प्रशिक्षण के दौरान एनसीसी कैडटों को जमीनी निशाने के बारे में जानकारी दी गई। संध्या सत्र के दौरान मेजर अरविन्द नेत्र पाण्डेय एवं लेफ्टिनेंट कमलाकान्त सिंह ने बालिका कैडटों की कैरियर कांउसलिंग की एवं उन सबों को सेना में विभिन्न प्रकार के जॉब के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य आत्मानन्द सिंह ने प्रशिक्षण शिविर में कैडटों को योगा का दैनिक जीवन में आत्मसात कराने का आह्वान किया एवं योगा के महत्व पर प्रकाश डाला ।





रिपोर्ट :--- पीयूष सिंह