Ad Code

Responsive Advertisement

जिला सहकारी बैंक कर्मचारियों का कहना कंप्यूटर सिस्टम दो माह से फेल नहीं हो रहा कोई कार्य।

 



सुखपुरा (बलिया) : जिला सहकारी बैंक शाखा सुखपुरा का कंप्यूटर सिस्टम दो माह से फेल है।जिसके कारण खाताधारकों को बैंक संबंधित कार्यों में तमाम तरह की दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।बीते एक सप्ताह से कंप्यूटर पूर्ण रूप से काम करना बंद कर दिया है।बावजूद इसके बैंक अधिकारी व बैंक प्रबंधन चैन की बंसी बजा रहा है।जानकारी के अनुसार बैंक कर्मचारियों द्वारा दो महीने से बार-बार जिला मुख्यालय को पत्राचार व फोन से इस समस्या से अवगत कराया जा रहा है बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे बैंक पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।बता दें जिला सहकारी बैंक के 21 शाखाओं में मात्र तीन शाखाएं ही अच्छी स्थिति में काम कर रही है। जिसमें सुखपुरा शाखा भी है और यह कैश डिपॉजिट में नंबर एक पर है।फिर  भी अधिकारियों का ध्यान पता नहीं किन कारणों से नहीं जा रहा है।यह समझ के परे है।खाताधारकों के साथ बैंक कर्मचारी भी परेशान है।बैंक कंप्यूटराइज्ड सिस्टम को अविलंब ठीक नहीं किया गया तो खाताधारक बैंक में तालाबंदी एवं धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी बैंक प्रशासन की होगी।

रिपोर्ट :-- मोo अहमद हुसैन "उर्फ जमाल आलम