सिकन्दरपुर(बलिया) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर इक्कीस सूत्रीय मांगों को ले कर मंगलवार को बीआरसी नवानगर पर शिक्षकों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया।इस धरना के माध्यम से सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोला है।इस आयोजन के माध्यम से शिक्षकों ने सरकार के सामने अपनी 21 सूत्रित मांगे रखी हैं । जिसमें पूरानी पेंशन की बहाली, तमाम भत्तों की बहाली व विद्यालय के रसोईयों का मानदेय बढ़ाने, द्वितीय शनिवार को अवकाश आदि की मांग प्रमुख रहीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार एवं मंत्री विनय कुमार यादव ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन को बंद कर सिर्फ़ अपनी नई योजनाओं को बेहतर बताने पर लगीं हुई हैं।सरकार की यह नीति किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अमरनाथ यादव, अभिलाष चंद्र मिश्रा, सत्येन्द्र नाथ राय, क्षितिज सिंह, अनिल कुमार सिंह, विनोद कुमार यादव, सरल यादव, निर्भय नारायण राय, आलोक कुमार यादव, मदन यादव, सच्चिदानंद, दिव्येन्दु शर्मा, क्रान्तिदेव सिंह, अरुण पाण्डेय, सोहन पाण्डेय, फैसल अजीज, विनोद तिवारी, मनीष तिवारी, ओमप्रकाश राय, लल्लन मिश्र, सुनील कुमार समेत सैकड़ो शिक्षक, शिक्षिकाएं, अनुदेशक व रसोईया शामिल रहें। अध्यक्षता जाहिर आलम अंसारी व संचालन डॉ मोहनकांत राय नें किया।
रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश
Social Plugin