बिल्थरारोड(बलिया)। लगातार तीन दिनों से बरसात के कारण लोगों को जहां अपने दिनचर्या पर संकट का बादल छाने लगा तो वही शुक्रवार के प्रातः हुए मूसलधार बारिश के कारण नगर समेत ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह से जलजमाव हो गए बरसात इतना तेज था कि सड़कें, स्कूल पुलिस चौकी के अंदर पानी भर गया शुक्रवार के प्रातः लगातार 4 घंटे बारिश होने के कारण सड़क अस्पताल दुकान व कचछ घरों में पानी भर गया यह दृश्य देखकर लग रहा था की तालाब में तब्दील हो गया। खराब मौसम को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा स्कूल, कालेज को दो दिन के लिए बन्द कर दिया गया है। नगर स्थित पुलिस चौकी सीयर के कार्यालय में तेज बारिश के चलते पानी भर जाने से वहाँ के पुलिसकर्मी पानी को बाहर बर्तन से फेकते नजर आये। वही नगर के मिडिल स्कूल और प्राथमिक तथा कस्तूरबा गाँधी विद्यालय सीयर का प्रांगण में लगभग एक फुट जल जमाव हो गया है। स्कूल परिसर में पानी इतना भर गया है कि पूरा स्कूल परिसर तालाब का रूप ले लिया है । परिसर के अन्दर खण्ड विकास अधिकारी सीयर का कार्यालय भी है। जलभराव के चलते ड्यूटी कार्य के लिए कर्मचारियों को पानी से होकर कार्यालय में जाना पड़ा। जल निकासी की समस्या के चलते कई दिनों तक पानी लगा रहेगा। जिसके चलते मच्छरों और संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका प्रबल हो गयी है।
रिपोर्ट :--- नीलेश कुमार
Social Plugin