Ad Code

Responsive Advertisement

जनुआन ( मैदानी टोला ) के पास 33 केवी के विद्युत तार को जोड़ते कार्मिक।

 


रतसर ( बलिया )
स्थानीय कस्बा स्थित विद्युत उपकेन्द्र पर लो वोल्टेज और ओवर लोड होने के कारण 33 केवी लाइन का तार रविवार साढे सात बजे के करीब पांच जगह से टूट गया। इससे 200 गांवो की बिजली गुल हो गई। रात मे ही विद्युत कर्मी तार जुड़वाने के लिए प्रयास करते रहे लेकिन सफलता नही मिली। तार टूट जाने से कस्बा सहित विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े 200 गांव अंधेरे में डूबा रहा। रातभर बिजली गुल रहने से भीषण गर्मी में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को 18 घंटे बाद साढ़े बारह बजे जैसे ही विद्युत आपूर्ति बहाल हुई तब तक दैनिक रोस्टर कटौती के कारण पुनः विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बताते चले कि करमौता ट्रांसमिशन से 33 केवी की लाइन से रतसर विद्युत उपकेन्द्र को बिजली मिलती है। रविवार रात करीब साढ़े सात बजे ओवरलोड के चलते जनुआन गांव के समीप मैदानी टोला में पांच पोल के 33 केवी के तार टूट गए इससे उपकेन्द्र की बिजली गुल हो गई। सोमवार को अवर अभियन्ता जितेन्द्र कुमार अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच कर 33 केवी का तार जुड़वाने का काम शुरू किया। दिन भर काम करने के बाद दोपहर साढ़े बारह बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई लेकिन आधे घंटे बाद रोस्टर के कारण विद्युत सप्लाई ठप हो गई। जेई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जर्जर तार होने के कारण ऐसी समस्या बार-बार आ रही है  उच्चाधिकारियों को तार बदलवाने के लिए सुचित कर दिया गया । जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। विद्युत आपूर्ति बहाल कराने में राजेश यादव, जिशान खान, आकाश मौर्या, राम नारायन यादव, सुमित सिंह, दद्दन भारद्वाज, अवधेश, मोतीलाल, रविन्द्र, मान तिवारी, बच्चालाल, सुधीर, बादशाह, जयप्रकाश के साथ ही कौआ कड़सर विद्युत उपकेन्द्र के कर्मचारी लगे रहे।


रिपोर्ट :-- पीयूष सिंह